अल्मोड़ा 01 दिसंबर। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनु भण्डारी ने बताया कि जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्ति, सामाजिक, संस्थानों तथा व्यक्तियों के समूह, कॉरपोरेट आदि को एसडीजी एचीवर 2024-25 के रूप में चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि एसडीजी एचीवर पुरस्कार का उद्देश्य राज्य में व्यक्तियों तथा संस्थानों द्वारा एसडीजी लक्ष्यों को प्राप्त करने सम्बन्धित की जा रही उल्लेखनीय पहलों/कार्यों को सम्मानित करना है। इस पहल से न केवल कार्यरत व्यक्तियों व संस्थानों का उत्साहवर्धन होगा बल्कि उन लोगों को एसडीजी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी तथा एसडीजी का स्थानीकरण ग्राम तथा विकासखण्ड स्तर तक हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक नयी श्रेणी एस0डी0जी0 यंग एचीवर पुरस्कार भी दिया जाना है जिसमें 15-29 वर्ष के युवा जो अपने नवाचारों से उत्तराखण्ड में सतत् परिर्वतन ला रहे हो को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एसडीजी एचीवर 2024-25 के लिए जनपद के विभिन्न सैक्टर यथा गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, कुपोषण, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, आजीविका, आपदा, पर्यावरण, जल पेयजल एवं स्वच्छता, ऊर्जा, उद्योग, उद्यमिता, जलवायु परिर्वतन, वानिकी, उद्यान, आर्थिक मुद्दों एवं सीएसआर आदि से सम्बन्धित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्ति, संस्थानों, संगठनांे एवं कॉरपोरेटस को यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के लिए नामांकन के लिए दिनॉंक 10 दिसम्बर, 2025 तक तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति/संस्था uk.cppgg@gmail.com पर अपना पूर्ण विवरण/नामांकन प्रेषित कर सकते है। एसडीजीएचीवर 204-25 हेतु प्रपत्र, नियम एवं शर्तें cppgg.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है।