भीमताल 28 दिसंबर। बुधवार को भीमताल निवासी एक व्यक्ति ने थाना भीमताल को सूचित किया कि उनकी नाबालिक बेटी मंगलवार 26 की सुबह 10 बजे घर से स्कूल के कागजात बनाने के लिए भीमताल गई थी लेकिन देर शाम तक वापस घर वापस नहीं लौटी। एक अन्य मामले में बुधवार को ही भीमताल निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट में बताया था कि उनकी बेटी मंगलवार 26.तारीख को 12.30 बजे घर से भीमताल गई थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी, इस सम्बन्ध में थाना भीमताल में दोनों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
संबेदनशील व गंभीर मामला होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी को दोनों लड़कियों की शीघ्र सकुशल बरामदगी के लिए टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिस पर तत्काल उप निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम द्वारा काफी ढूंढ खोज के उपरांत उक्त दोनों गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्त दोनों बालिकाओं के शीघ्र सकुशल बरामदगी हेतु उनके परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी के अलावा उप निरीक्षक सिमरन व कांस्टेबल विनीता शामिल थे।