श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन पर श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब ने की विशेष तैयारियां

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन पर श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब ने की विशेष तैयारियां

अल्मोड़ा 28 दिसंबर। गुरुवार को अल्मोड़ा स्थित श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के सभागार में श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का क्लब कार्यकारिणी और सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के दिन कार्यक्रम करने पर चर्चा की गई। इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव विनीत बिष्ट ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया है कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन के रूप में मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को दिन में भजन कीर्तन और झांकी का आयोजन किया जाएगा ,वही शाम को लक्ष्मी भंडारों हुक्का क्लब के पात्र एक दिवसीय रामलीला के माध्यम से अपना समर्पण श्री राम के प्रति दिखाएंगे रामलीला के पश्चात संस्था भवन में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें 500 दिए संस्था भवन में जलाए जाएंगे, उसके बाद आतिशबाजी का कार्यक्रम किया जाएगा।

बिष्ट ने बताया कि रामलीला मंचन में धनुष यज्ञ के प्रसंग का मंचन किया जाएगा, और फिर रामदरबार का आयोजन कर भव्य आरती का आयोजन होगा , संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी के कहा कि यह दिन ऐतिहासिक दिन है और हम सबने इस दिन को बढ़चढ़कर मनाना है, संस्था के सचिव के समस्त नगर वासियों से अपील की है कि रात 8 बजे सभी लोग आकाश दीप आकाश में छोड़कर इस दिन को भव्य बनाये। बैठक में अध्यक्ष सचिव के अलावा उपाध्यक्ष मनोज साह, उपसचिव रोहित साह, कोषाध्यक्ष ललित मोहन साह, त्रिभुवन गिरी महाराज, सुबोध नयाल, विजय चौहान, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, अभय उप्रेती, चंद्रशेखर कांडपाल, हिमांशु कांडपाल, चंदन आर्या, अजय साह, कैलाश साह,हरेंद्र वर्मा, डॉ ललित जोशी, राहुल जोशी, नीलम भट्ट, आकांशा आर्या, धैर्य बगडवाल, बरखा त्रिपाठी, मानस वाणी, हर्षित जोशी, योगेश जोशी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *