केदार घाटी में बादल फटने से भारी तबाही, कई घर-गाड़ियां मलबे में दबी

रुद्रप्रयाग 26 जुलाई। रुद्रप्रयाग जिले की केदार घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है । बादल फटने की वजह से कई घर मलबे में दब चुके हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है और लोगों को बचाने का काम जारी है। इस समय पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर रखा है। इस बीच SDRF की टीम ने मार्ग में फंसे लगभग 100 यात्रियों को सुरक्षित पार कराया गया। SDRF टीम लगातार क्षेत्र में मुस्तैदी से निगरानी एवं सहायता कार्य में लगी हुई है।

बादल फटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें मलबा पहाड़ों से नीचे गिरते हुए दिख रहा है और कई गाड़ियां उसमें दब गई हैं। वीडियो में तो कई घर भी क्षतिग्रस्त होते हुए दिखे हैं। अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि कितना नुकसान हुआ है, लेकिन लोग परेशान हैं और मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश की चिंता जाहिर कर दी है।

सोनप्रयाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, सोनप्रयाग से थोड़ा आगे क्षेत्र में लगातार भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण मार्ग आंशिक रूप से बाधित हो गया है। स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए श्री केदारनाथ यात्रा को गौरीकुंड में अस्थायी रूप से रोका गया है।

वैसे इस समय गौरीकुण्ड के समीप केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर भी पत्थर पड़े हुए हैं, पूरा रास्ता बाधित चल रहा है। प्रशासन ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों से मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान देने के लिए कहा है। अब एक तरफ मौसम की मार से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *