बिजली की कीमतें बढ़ाकर धामी सरकार ने व गैसे पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से केंद्र ने तोड़ी जनता की कमर -सूर्यकांत धस्माना
देहरादून 12 अप्रैल। प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब बिजली 5.62 प्रतिशत अधिक कीमत चुका कर खरीदनी पड़ेगी, रसोई गैस के एलपीजी सिलेंडर पर केंद्र सरकार पहले ही पचास रुपए की वृद्धि व पेट्रोल डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर एक्साइज की वृद्धि कर वार कर चुकी है। देश के जनता पहले से ही महंगाई की मार से परेशान है ऐसे में राज्य व केंद्र की सरकार ने महंगाई का बम फोड़ा है, इसके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस प्रदेश भर में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ हल्ला बोलेगी।
उक्त घोषणा आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर कल रविवार दोपहर को प्रदेश के हर जिला महानगर मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकारों का पुतला दहन करेंगे। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड एक जल विद्युत उत्पादन करने वाला प्रदेश है और राज्य की टिहरी जल विद्युत परियोजना के अलावा राज्य की तमाम जल विद्युत परियोजनाओं से हम देश भर को बिजली पैदा कर के सप्लाई करते हैं, किन्तु उत्तराखंड के लोगों को हो आज महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने पिछले दिनों रोडवेज का किराया बढ़ाया, पानी का बिल महंगा किया, राज्य के नागरिकों पर तरह तरह के कर लगाए जा रहे हैं ,और अब बिजली की कीमतों में 5.62 प्रतिशत की वृद्धि कर के एक और बोझ डाल दिया है।
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दो साल से गिरावट देखी जा रही है, किन्तु इसका कोई लाभ भारतीय उपभोक्ता को नहीं मिल रहा है, क्योंकि पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से केंद्र ने पेट्रोल और डीजल के दाम सौ रुपए के आस पास स्थित कर रखा है जबकि कच्चे तेल की कीमतें अपने न्यूनतम स्तर तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी जिससे उसको 36000 करोड़ रुपए की कमाई होगी, जबकि सरकार इसे ना बड़ा कर पेट्रोल और डीजल के दाम जनता के लिए कम कर जनता को राहत दे सकती थी। श्री धस्माना ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता का बुरा हाल है और अब कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक रही है जिसकी शुरुआत रविवार को पुतला दहन से होगी और आने वाले दिनों में ब्लॉक स्तर पर पार्टी इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन व धरने आयोजित करेगी।