कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष विकास नेगी ने बीजेपी पर आरोप  भ्रामक प्रचार का आरोप

देहरादून 10 नवंबर। कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष विकास नेगी ने रविवार को बीजेपी मीडिया सेल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की छवि और बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने पर कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा एक स्क्रीन शार्ट शेयर किया जा रहा है जिसमे हरीश रावत के बयांन को दिखाया जा रहा है कि मनोज रावत को उन्होंने बिपक्ष के सदस्य के रूप में दिखाया जो कि पूर्णतः झूठा है।

उन्होंने कांग्रेस सोशल मीडिया के उस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी किया गया बयान ही असली है, जबकि दूसरा स्क्रीनशॉट बीजेपी मीडिया सेल द्वारा जानबूझकर बदला और विकृत किया गया है। नेगी ने इस गंभीर मामले को जल्द ही चुनाव आयोग के संज्ञान में लाने की बात कही है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करेगी।

यह अमर्यादित और अनैतिक कार्य लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है और उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का एक सुनियोजित प्रयास है, विशेषकर केदारनाथ चुनाव के संदर्भ में। ऐसी रणनीतियाँ निष्पक्ष चुनावी प्रतिस्पर्धा की भावना का अपमान करती हैं और उन नेताओं के प्रति असम्मान दर्शाती हैं जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया है।

कांग्रेस पार्टी सभी राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों से जिम्मेदार संवाद बनाए रखने की अपील करती है और जनता से आग्रह करती है कि वे इन भ्रामक प्रयासों से सतर्क रहें और सच्चाई को पहचानें। कांग्रेस लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इन भ्रामक गतिविधियों का डटकर विरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *