देहरादून 03 जून। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी का स्वास्थ्य खराब है , उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती किया गया है। जोशी किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं, कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मथुरा दत्त जोशी का मंगलवार को पीजीआई अस्पताल में ऑपरेशन होगा। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी तबियत ख़राब थी, इसके बाबजूद भी वे चुनाव प्रचार में लगे रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, हरीश रावत, गणेश गोदियाल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने फोन कर जाना हाल और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ।