भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस को ‘फ्री हैंड’ देने वाले दावे पर कांग्रेस का पलटवार,गणेश जोशी के खिलाफ कार्रवाई कब ?

मुख्यमंत्री का दावा महज ढकोसला है” – दसौनी

देहरादून, 18 जुलाई : उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध विजिलेंस को ‘फ्री हैंड’ देने की घोषणा को महज एक दिखावटी प्रयास करार दिया है। दसौनी ने इसे जनता की आँखों में धूल झोंकने वाला बयान बताते हुए सरकार की कथनी और करनी पर गंभीर सवाल उठाए।

प्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर लगे आय से अधिक संपत्ति के गंभीर आरोपों का हवाला दिया। उन्होंने कहा, “विजिलेंस ने स्वयं मुख्यमंत्री जी की कैबिनेट से इन आरोपों की जांच के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने आज तक कोई अनुमति नहीं दी। और तो और, कैबिनेट में कभी इस प्रकरण को चर्चा के लिए लाया ही नहीं गया।” गरिमा मेहरा दसौनी ने मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “जब अपने मंत्री पर गंभीर आरोप हों और आप जांच की अनुमति तक न दें, तो आपके ‘फ्री हैंड’ के दावे पर कौन भरोसा करेगा?”

दसौनी ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में सामने आए घोटालों की लंबी फेहरिस्त गिनाई, जिनमें उद्यान घोटाला (जिसमें CBI ने करोड़ों की बंदरबांट की पुष्टि की), सैन्य धाम घोटाला (धन के दुरुपयोग और अपारदर्शिता के गंभीर आरोप), हरिद्वार भूमि घोटाला, यूपीसीएल के जूनियर इंजीनियर द्वारा स्मार्ट मीटर घोटाला और जल निगम में पत्नी के नाम पर बनाई गई फर्जी कंपनियों से ठेके शामिल हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “हर स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन’ के दावे पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “2017 से 2025 तक भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला, डबल इंजन से ट्रिपल इंजन तक की सरकार चली, लेकिन एक भी सफेदपोश नेता—न कोई मंत्री, न विधायक, न सांसद, न पार्षद कोई जेल नहीं गया। ये है भाजपा का जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन?”

दसौनी ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि जब उन्हें जानकारी है कि हर विभाग में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार फैला है, तब कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? उन्होंने आरोप लगाया, “विजिलेंस को फ्री हैंड देने की बात सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए की जा रही है।” उन्होंने चेतावनी दी कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इन सभी प्रश्नों का जवाब “वोट की चोट से” देगी।

गरिमा मेहरा दसौनी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में हो रहे ताबड़तोड़ भ्रष्टाचार और उगाही इस बात की गवाही है कि अपराधियों के मन में वर्तमान सरकार और प्रशासन के लिए कोई डर और भय नहीं है। उन्होंने कहा, “इस सरकार का रसूख, उसका इकबाल सब खत्म हो चुका है, और पिस रही है गरीब मासूम जनता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *