देघाट 23 जनवरी। देघाट पुलिस ने गुरुवार को थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में कोर्ट द्वारा जारी किए गिरफ्तारी वारण्ट मुकदमा अपराध संख्या संख्या- 07/25 धारा 78,351(3) बीएनएस व पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राजेन्द्र गिरी उर्फ राजू ( 22 ) पुत्र भूपाल गिरी निवासी ग्राम कहैड़गांव छयानी थाना देघाट, को स्याल्दे से गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा,ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को कोर्ट द्वार जारी गिरफ्तारी वारंट में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में यह गिरफ़्तारी की गई है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में पर उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद हेड कांस्टेबल अमित यादव व कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह शामिल थे।