देघाट 09 अप्रैल। लोकसभा चुनावों के मध्यनजर देघाट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को घटगाड़ बाजार में एक परचून के दुकानदार को अवैध रूप से शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद आरोपी के कब्जे से 04 पेटी शराब बरामद की गई, चारों पेटियों में अलग अलग ब्रांड की शराब रखी गई थी। पुलिस ने अवैध शराब बरामद होने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, थाना देघाट में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है । अभियुक्त त्रिलोक सिंह(33 ) पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम घुग्ती नैहलगैर थाना देघाट अल्मोड़ा का निवासी है। पुलिस ने बरामद की गई शराब की कीमत 30,997 रुपये आंकी है। देघाट पुलिस की इस कार्रवाही में थानाध्यक्ष राहुल राठी, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार व कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल थे।
गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये हैं।