गर्जिया मंदिर परिसर में लगी भीषण आग

रामनगर 08 अप्रैल। रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में नवरात्र के ठीक एक दिन पहले भयंकर आग लग गई । देखते ही देखते दो दर्जन से अधिक कच्ची दुकानें आग की भेंट चढ़ गई। इन दुकानों में मंगलवार से शुरु हो रहे नवरात्र का सामान जैसे प्रसाद, चुन्नी, कोल्ड ड्रींक, पानी की बोतल, खाद्य सामान, चिप्स, मंदिर से संबंधित सामान भरा हुआ था। आग लगने के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि मंदिर से अचानक एक जलती धूप नीचे दुकान में गिरी। इससे घास फूंस की कच्ची दुकान ने आग पकड़ ली। चूंकि सभी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई थी तो ऐसे में सभी में आग लगती चली गई। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकानदारों ने आग बुझाने के अथक प्रयास किए लेकिन आग की तेज लपटों की वजह से वह असफल रहे। फायर बिर्गेड के आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका , अग्रिशमन विभाग ने आठ से दस लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *