जसवंत गढ़ के नाम पर जिला बनाने की मांग शुरू

जगमोहन सिंह पटवाल

बीरोंखाल/कुलांटेश्वर 13 फरवरी। पौड़ी जिले के बीरोंखाल ,नैनीडांडा, रिखणीखाल, बीरोंखाल, पोखड़ा, थैलीसैंण विकासखंडों के साथ कुमाऊं मंडल के सल्ट ब्लाक को मिलाकर नया जसवंत गढ़ जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसके लिए जसवंतगढ़ जिला संघर्ष समिति की ओर से जगह-जगह प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को समिति ने बीरोंखाल क्षेत्र में अलग जिले की मांग को लेकर जन जागरण अभियान शुरू किया, इस दौरान स्थानीय जनता में नए जिले की मांग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला ।

संघर्ष समिति द्वारा राज्यपाल उत्तराखण्ड गुरुमीत सिंह,गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत,सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मिलकर पृथक जिले को लेकर पत्र सौंपा गया है। ब्लाॅक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी ने बताया कि अगर सरकार अलग जिले का निर्माण करती है तो इससे दूरस्थ क्षेत्रों के विकास में गति आएगी व लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए विकास खंड नैनीडांडा,बीरोंखाल,थलीसैंण,पोखणा,रिखणीखाल व जिला अल्मोड़ा के विकास खंड सल्ड की जनता से अलग जिले की मांग को लेकर समर्थन की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *