सतपुली 18 सितम्बर। पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार ने बुधवार को थाना सतपुली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया , इस दौरान सबसे पहले उन्होंने सलामी गार्द का निरीक्षण किया । इसके बाद उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लंबित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों, आदि का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से नये कानून व अस्लाह/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी। थानाध्यक्ष सतपुली को कर्मिकों का अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव करने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने थानें में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित पक्ष उसके निराकरण करने के निर्देश दिए ।