जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने बख स्थित राजकीय शिशु बाल गृह, व राजकीय किशोरी बाल गृह का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा, 27 मार्च। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज अल्मोड़ा के बख स्थित राजकीय शिशु बाल गृह, राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र तथा राजकीय बाल गृह किशोरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इन संस्थाओं के बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने यहां बच्चों से बात की तथा उनकी समस्याओं आदि के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने बच्चों एवं किशोरियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बच्चों ने जिलाधिकारी से गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के शिक्षक की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अथवा खनन न्यास से यहां विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी के शिक्षकों की व्यवस्था की जाए जिससे बच्चों की इन विषयों पर अच्छी समझ विकसित हो सके।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यहां भोजनालय, डायनिंग हाल, टॉयलेट, डोरमेट्री आदि में साफ सफाई को परखा। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती न की जाए। बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर अच्छे से ध्यान दिया जाए तथा उनमें साफ सफाई की आदतों एवं अन्य केरीकुलम को बढ़ाया जाए। यहां मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना, जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना मनराल, अधीक्षिका किशोरी गृह मंजू उपाध्याय, अभिलाषा तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *