हवालबाग के धामस पहुंचे जिलाधिकारी शहतूत वृक्षारोपण अभियान में लिया भाग

अल्मोड़ा, 10 जनवरी। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय गुरुवार को विकासखंड हवालबाग के धामस पहुंचे।जहाँ रेशम विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर शीतकालीन शहतूत वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यहां कलस्टर आधारित शहतूत वृक्षारोपण का शुभारंभ किया तथा समूह की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। इससे महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने के साथ साथ जल संवर्धन, मृदा संरक्षण, बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े पैमाने पर कार्य करने से चहुमुखी लाभ होते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिलाधिकारी ने यहां संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं को अन्य रोजगार परक कार्यक्रमों से भी जोड़ा जाए।

सहायक निदेशक रेशम संजय काला ने बताया कि इस कलस्टर में साढ़े सात हजार शहतूत के पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। यहां के स्थानीय लोगों को जोड़कर कलस्टर बनाया गया है। इस वृक्षारोपण को महिला स्वयं सहायत समूहों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में इतने बड़े पैमाने पर यह प्रथम प्रयास किया गया है जिसमें यहां शहतूत की नर्सरी भी तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां तैयार नर्सरी से जनपद के अन्य किसानों को भी पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे तथा लोगों को शहतूत की खेती (रेशम पालन) से जोड़ा जाएगा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, परियोजना प्रबंधक ग्रामोथान योजना राजेश मठपाल समेत अन्य अधिकारी एवं स्थानीय काश्तकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *