अल्मोड़ा 27 नवम्बर 2024। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन विगत दिवस मंगलवार सायं किया गया। इस बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी(आरटीओ) को निर्देशित किया कि, शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) के मामलों में संबंधित वाहनों को तुरंत जब्त (सीज) किया जाए। उन्होंने सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना चाहिए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके। साथ ही, जिलाधिकारी ने वाहनों में ओवरलोडिंग की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा कि, किसी भी वाहन में तय सीमा से अधिक सवारियों या सामान की ढुलाई न हो। ओवरलोडिंग से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए इस पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि, सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल व्यक्तियों को समय पर उचित उपचार मिलना अनिवार्य है, इसके लिए इमरजेंसी सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए गए। 108 एम्बुलेंस सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही उनकी नियमित मेंटेनेंस भी की जाएगी, ताकि आपात स्थिति में वे हमेशा तत्पर रहें।
जिलाधिकारी ने पुलिस और परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि, वे सड़क सुरक्षा के तहत निरंतर चेकिंग करते रहें और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि, जिन स्थानों पर सड़क संकेतक (साइन बोर्ड) क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत शीघ्र कराई जाए ताकि सड़क पर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि, सड़क सुरक्षा के इन उपायों को जल्द से जल्द अमल में लाएं, ताकि जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जेएस ह्यांकी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.सी. पंत, संभागीय परिवहन अधिकारी अनिता चन्द्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।