पातालदेवी औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट

अल्मोड़ा, 2 जून। राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट ने सोमवार को पातालदेवी औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया , प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शुभम तोमर ने बताया कि उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद गंगा बिष्ट ने पातालदेवी औद्योगिक क्षेत्र अल्मोड़ा का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस दूरदर्शी विजन के अंतर्गत किया गया, जिसमें प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में स्थानीय संसाधनों पर आधारित औद्योगिक विकास, स्वरोजगार सृजन तथा बंद इकाइयों को पुनर्जीवित कर युवाओं को घर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की भावना निहित है।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने क्षेत्र की सक्रिय और बंद इकाइयों का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया और उद्योग मित्रों से संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने विशेष रूप से आल्प्स फैक्ट्री, जो कभी अल्मोड़ा क्षेत्र में रोजगार का प्रमुख केंद्र रही है, को अतिशीघ्र पुनः संचालित करने की दिशा में कार्यवाही का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शीघ्र भेंट कर आल्प्स फैक्ट्री के पुनः संचालन का मामला उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि आवश्यक नीति-निर्णयों में गति लाई जा सके। उन्होंने मौके पर ही आल्प्स फैक्ट्री के निदेशक पवन अरोड़ा को स्पष्ट निर्देश दिये कि फैक्ट्री के दोबारा संचालन में स्थानीय पुराने अनुभवी कार्मिकों को प्राथमिकता दी जाए तथा नए युवाओं को भी रोजगार में विशेष वरीयता प्रदान की जाए।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट ने हिमाद्रि हंस की बंद पड़ी पातालदेवी यूनिट का दौरा कर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात उन्होंने हिमाद्रि हंस लूम, डीनापानी का अवलोकन भी किया और महिला समूहों से संवाद कर उन्हें उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में सुझाव दिए। इस अवसर पर जिला महाप्रबंधक, उद्योग केंद्र मीरा बोरा, उद्योग विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *