अल्मोड़ा, 19 फरवरी। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सची शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में जनपद अल्मोड़ा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ के उपलक्ष्य में दिनांक 20 फरवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक विशेष अभियान “हक की बात” सप्ताह चलाया जायेगा।
इसके अंतर्गत नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 के आलोक में कानूनी जागरूकता और चिकित्सा शिविरों का आयोजन करके मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालत के लाभ, डिजिटल गिरफ्तारी/साइबर अपराध, सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, यातायात नियम और नालसा के टोल फ्री नंबर (15100) आदि के विषय में जागरुक किया जाएगा। इस अभियान में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जायेगें।