डेगूं व मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी, अब तक 6 केस सामने आए

पौड़ी 20 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा मच्छर जनित बिमारियों के प्रति लोगों को जागरुक करने के साथ ही मानसून सीजन में सोर्स रिडकशन की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला मलेरिया अधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि जनपद में मानसून सत्र के दौरान 06 केस एलाइजा पॉजिटिव पाये गये हैं जिसमें 3 कोटद्वार 2 लक्ष्मणझूला व 1 पौड़ी क्षेत्र से है मच्छरों से होने वाली बिमारियों के बचाव के लिए इस दौरान आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से 76031 घरों में सोर्स रिडकशन की कार्यवाही की जा चुकी है जिसमें 3418 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है साथ ही घरों में 432926 कंटेनर का निरीक्षण किया गया जिसमें 6179 कटेंनरों में लार्वा मच्छरों का लार्वा मिल चुका है।

जिला मलेरिया अधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने जानकारी दी कि जनपद में आशा कार्यकत्रियों व 09 पीआरडी वालिंटियर द्वारा जनपद में विशेष तौर पर नगर पालिका व नगर निगम क्षेत्रों में सोर्स रिडक्सन व फागिंक की कार्यवाही लगातार जारी है अभी तक जनपद में 2361 एलाइजा टेस्ट व 1144 आरटीडी टेस्ट हो चुके हैं जिसमें एलाईजा में 06 लोग पॉजीटिव पाये गये जिनका उपचार विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है। डेगूं व मलेरिया रोकथाम को लेकर अभी तक 45 लोगों के चालान किये गये हैं। जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि मच्छर दुनिया के खतरनाक कीटों में से एक है इनके काटने से डे़गू, चिकनगुनिया, जीका वायरस, मलेरिया आदि घातक बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है उन्होने अपील की है कि अपने घरों के आस पास साफ सुथरा रखें व घरों के आस-पास कहीं भी पानी एकत्र न होने दें इसके साथ ही मच्छरों के पनपने के स्थान पर सोर्स रिडक्सन करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *