अल्मोड़ा, 09 दिसम्बर। परगना मजिस्ट्रेट सदर, जयवर्धन शर्मा ने बताया कि विकास खण्ड हवालबाग क्षेत्र की पंचायतों की क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के गठन हेतु उत्तराखण्ड पंचायती नियमावली 2005 यथा संशोधित 2012 के प्रस्तर 52 के अनुसार क्षेत्र के प्रबन्धन समिति के सरपंचों द्वारा अपने में से 07 सदस्यों का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस हेतु तहसीलदार अल्मोड़ा को चयन प्रक्रिया हेतु राजपत्रित अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने तहसीलदार अल्मोडा को निर्देश दिए हैं कि दिनांक 21 दिसंबर को प्रातः 11ः00 बजे विकास खण्ड सभागार, हवालबाग के समस्त वन पंचायत सरपंचों की बैठक आहूत करते हुये नियमानुसार 07 सदस्यों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड ताकुला क्षेत्र की पंचायतों की क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के गठन हेतु उत्तराखण्ड पंचायती नियमावली 2005 यथा संशोधित 2012 के प्रस्तर 52 के अनुसार क्षेत्र के प्रबन्धन समिति के सरपंचों द्वारा अपने में से 07 सदस्यों का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस हेतु तहसीलदार सोमेश्वर को चयन प्रक्रिया हेतु राजपत्रित अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने तहसीलदार सोमेश्वर को निर्देश दिये कि दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11ः00 बजे विकास खण्ड सभागार, ताकुला के समस्त वन पंचायत सरपंचों की बैठक आहूत करते हुये नियमानुसार 07 सदस्यों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड भैसियाछाना क्षेत्र की पंचायतों की क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के गठन हेतु उत्तराखण्ड पंचायती नियमावली 2005 यथा संशोधित 2012 के प्रस्तर 52 के अनुसार क्षेत्र के प्रबन्धन समिति के सरपंचों द्वारा अपने में से 07 सदस्यों का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस हेतु खण्ड विकास अधिकारी भैसियाछाना को चयन प्रक्रिया हेतु राजपत्रित अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11ः00 बजे विकास खण्ड सभागार, भैसियाछाना के समस्त वन पंचायत सरपंचों की बैठक आहूत करते हुये नियमानुसार 07 सदस्यों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।