क्रिसमस व नए साल के मध्यनजर सल्ट पुलिस ने मरचूला के होटल व्यवसायियों के साथ की बैठक, दिए दिशानिर्देश

अवैध गतिविधियों/ हुड़दंग करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु किया निर्देशित,

साथ ही बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन व आगंतुक रजिस्टर को अपडेट करने के दिये निर्देश

सल्ट /मरचूला 24 दिसंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने क्रिसमस व नए साल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना प्रभारियों को महत्वपूर्ण संस्थानों, होटेलों व रेस्टोरेंटों में चेकिंग करने के दिशा निर्देश दिये हैं।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह ने आगामी क्रिसमस व नए साल को ध्यान में रखते हुए शांति व कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को मरचूला क्षेत्र में स्थित होटलों, होम-स्टे, एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों/संचालकों के साथ मीटिंग आयोजित की । उन्होंने मीटिंग में उपस्थित होटल प्रबंधकों व व्यवसायियों को आगामी पर्यटन सीजन(क्रिसमस /थर्टी-फर्स्ट) के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं ।

सिंह ने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, आगंतुक रजिस्टर को अध्यावधिक रखने, अवैध गतिविधियों एवं हुड़दंग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने, अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने हेतु बताया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील स्थिति में रखने व क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने से सम्बन्ध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *