नैनीताल 02 सितम्बर । विगत दो दिनों से नैनीताल व उससे लगे इलाकों में हो रही मूसलाधार वर्षा से पहाड़ में दुश्वारियां बढ़ गयी है। नदी नालों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही पहाड़ियों में भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में पहाड़ो का सफर जान जोखिम में डाल सकता है। बेहतर यहीं है कि ऐसे में अनावश्यक पहाड़ो के सफर से बचे। प्रशासन ने भी लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।
मौसम विभाग की ओर से जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। बीते दो दिनों से हो रही वर्षा से पहाड़ो का सफर खतरों भरा हो गया है। शहर के हल्द्वानी मार्ग में हनुमानगढ़ी, नैना गांव, आम पड़ाव, कालाढूंगी रोड में बूढ़ा पहाड़ भवाली रोड में टूटा पहाड़ और पाइंस के समीप की पहाड़ी भूस्खलन और पत्थर व बोल्डर गिरने के लिहाज से बेहद संवेदनशील है।