रुद्रप्रयाग। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर चारधाम यात्रा पर भी दिखने लगा है । इस बीच केदारनाथ धाम की हेली सेवाओं को अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है, तो दूसरी तरफ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फिलहाल हेलिकॉप्टर सेवा केवल चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए उपलब्ध रहेगी ।
जानकारी के मुताबिक जौलीग्रांट से दो धामों को उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर रुद्राक्ष एवियेशन की उड़ान शनिवार के लिए रोकी गई है। अभी कंपनी की और से आगे के लिए दिशा निर्देश नहीं मिलने की जानकारी दी जा रही है।फिलहाल आज हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी है।