कोटद्वार पुलिस ने दहेज व हत्या के मामले में सेना के जवान को किया गिरफ्तार

पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या।

रिखणीखाल 24 जून। कोटद्वार पुलिस ने दहेज़ प्रताड़ना और विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से हुई एक युवती की मौत के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस साल जनवरी 7 तारीख को स्थानीय निवासी ने थाना रिखणीखाल में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, गया जिसमें उन्होंने लिखा था की उनके जीजा पंकज कुमार ने मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताडित करते हुए उसके साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया, और दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण उत्पीड़न से परेशान होकर मेरी बहन ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है।

पुलिस ने इस मामले में थाना रिखणीखाल में धारा 123,80(2),85 BNS व ¾ दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया । मामला दहेज हत्या से जुड़ा होने के कारण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को सौप दी गई । घटना महिला के उत्पीड़न व दहेज हत्या से सम्बन्धित होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को अभियोग में ठोस साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए ।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार द्वारा उक्त प्रकरण में आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही करने व साक्ष्यों के संकलन कर प्रकरण की पुष्टि करने के पश्चात अभियुक्त पंकज कुमार जो कि वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत है, को पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागसी-पतारसी कर मंगलवार को मैन्दणी तिराहा रिखणीखाल के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।

अभियुक्त पंकज कुमार (33) पुत्र स्व0 हरीश चन्द, निवासी- ग्राम- पाणीसैण, रिखणीखाल जनपद पौडी गढवाल का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अपर उपनिरीक्षक संजय असवालव भीष्म देव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *