कोटद्वार 26 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ कोर्ट द्वार प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश जाने के लिए निर्देश दिए हैं ।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने कोर्ट द्वारा जारी वाद संख्या-20/22, धारा-420 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी परवेज उर्फ टीटीवाल, वाद संख्या-1438/ 20,धारा-138 NI Act से सम्बन्धित मेहरबान सिंह नेगी एवं वाद संख्या-3779/ 23, धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित प्रकाश सिंह, जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे उनको पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 झुन्ना सिंह, निवासी- देवरामपुर कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल, मेहरबान सिंह नेगी पुत्र शेखर सिंह नेगी, निवासी- पदमपुर मोटाडांग कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल, व परवेज उर्फ टीटीवाल पुत्र सलीम उर्फ नोनू, निवासी-मोहल्ला- शमादार, सहारनपुर उ0प्र० के रहने वाले हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक पंकज तिवारी,उपनिरीक्षक विनोद कुमार ,मुख्य आरक्षी सतेंद्र कुमार,आरक्षी सतीश शर्मा,मुकेश कुमार, व आरक्षी चंद्रपाल शामिल थे ।