धोखाधड़ी, चेक बांउस व शराब तस्करी के अलग अलग मामलों में कोटद्वार पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार 26 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ कोर्ट द्वार प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश जाने के लिए निर्देश दिए हैं ।

जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने कोर्ट द्वारा जारी वाद संख्या-20/22, धारा-420 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी परवेज उर्फ टीटीवाल, वाद संख्या-1438/ 20,धारा-138 NI Act से सम्बन्धित मेहरबान सिंह नेगी एवं वाद संख्या-3779/ 23, धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित प्रकाश सिंह, जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे उनको पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 झुन्ना सिंह, निवासी- देवरामपुर कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल, मेहरबान सिंह नेगी पुत्र शेखर सिंह नेगी, निवासी- पदमपुर मोटाडांग कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल, व परवेज उर्फ टीटीवाल पुत्र सलीम उर्फ नोनू, निवासी-मोहल्ला- शमादार, सहारनपुर उ0प्र० के रहने वाले हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक पंकज तिवारी,उपनिरीक्षक विनोद कुमार ,मुख्य आरक्षी सतेंद्र कुमार,आरक्षी सतीश शर्मा,मुकेश कुमार, व आरक्षी चंद्रपाल शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *