गोसिल गांव में बच्चे पर हमला करने वाला गुलदार पिंजरे में कैद


देवप्रयाग। हिंडोलाखाल के समीपवर्ती गोसिल गांव में एक बच्चे पर हमला करने वाले गुलदार को आख़िरकार पिंजरे में कैद कर लिया गया है । वन बिभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिंजरे में कैद गुलदार को चिडियाघर हरिद्वार भेजा जाएगा। गौरतलब है कि गोसिल गांव में 4 अक्तूबर की शाम को सुशीलदास के बेटे जसप्रीत (10) पर गुलदार ने हमला कर दिया था जिसमें जसप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया था। जसप्रीत का देहरादून में एक निजी अस्पताल में उपचार किया गया था। वन क्षेत्राधिकारी देवप्रयाग दीक्षा भट्ट ने बताया कि गोसिल गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए थे जिनमें वारगुरु मेला स्थल के निकट लगे पिंजरे में गुलदार कैद हुआ।

गुलदार के पिंजरे में कैद होते ही उसे देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ देखकर गुलदार पिंजरा तोड़ने की कोशिश करने लगा तो टीम ने पिंजरे को तिरपाल से ढक दिया। पहाड़ी जोश संस्था के स्वयंसेवियों ने पिंजरे को एक किमी उठाकर सड़क तक पहुंचाया जहां से देवप्रयाग स्थित रेंज कार्यालय में लाकर पशु चिकित्सक डॉ. हरि सिंह बिष्ट व डाॅ. प्रीति पंत ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया गुलदार स्वस्थ है। उसकी उम्र दस वर्ष है। डीएफओ नरेंद्रनगर अमित कंवर ने बताया कि गुलदार को चिड़ियाघर हरिद्वार भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *