पौड़ी 31 अगस्त। पौड़ी जिले के बिभिन्न इलाकों में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है।स्कूली छात्रों पर गुलदार के संभावित हमलों को ध्यान में रखते हुए जिले के वरिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में छात्र/छात्राओं की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने प्रभावित इलाकों में स्कूल खुलने एवं बंद होने के समय स्कूल परिसर एवं स्कूली सुनसान रास्तों में समस्त थाना प्रभारियों को गश्त लगाने के निर्देश दिए हैं । जिसके क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल परिसरों एवं सुनसान स्कूली रास्तों में लगातार गश्त कर छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।
दूसरी तरफ जिले के बीरोंखाल इलाके में गुलदारों का आतंक लगातार बना हुआ है। बीरोंखाल ब्लॉक के पट्टी खाटली इलाके में तीन गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दशहत बनी हुई है। स्थिति यह है कि ग्रामीण अकेले आवाजाही करने से डर रहे हैं और बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाने और गुलदारों को पकड़ने की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार दो गुलदार सिरौली और कोठिला गांव, जबकि एक गुलदार कोठिला और ढुलखोली गांव में दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की शाम के समय इंटर कॉलेज ग्वीनखाल के अध्यापक घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें सिरौली गांव के पास हाईवे पर दो गुलदार दिखाई दिए। स्थिति यह है कि सिरौली, बवांसा तल्ला, बवांसा मल्ला, मैठाणाघाट बाजार, खितोटिया, मैठाणा गांव समेत आसपास के गांवों के ग्रामीण अकेले आवाजाही करने में डर रहे हैं।