अल्मोड़ा, 23 दिसंबर। सुशासन सप्ताह (19 से 24 दिसंबर 2024) के अंतर्गत आज विकासभवन सभागार में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जनपद में सुशासन के मूल बहुत सिद्धांतों के तहत कार्य करने पर चर्चा की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को सुशासन के सभी सिद्धांतों का पालन करते हुए लोगों के लिए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए अधिकारियों को दक्ष होना होगा। उन्होंने कहा कि सभी को स्वयं से यह सवाल जरूर करना चाहिए कि जिस पद पर वें बैठे हैं क्या वह उस पद के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी उस पद पर बैठे व्यक्ति को उसके कार्य एवं अधिकारों के बारे में सही जानकारी नहीं होगी, तब तक वह उस पद की गरिमा के अनुरूप कार्य नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने कार्य एवं अपने लक्ष्यों का ध्यान रखते हुए लोगों को लाभान्वित करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सुशासन के सभी 8 सिद्धांत यथा – जवाबदेही, पारदर्शिता, भागीदारी, कानून का शासन, सहमति उन्मुख, समानता व समावेशिता, प्रभावशीलता व दक्षता तथा प्रतिक्रियाशीलता का पालन करना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इन सभी सिद्धांतों का पालन करते हुए कोई भी अधिकारी अपनी दक्षता में वृद्धि ला सकता है।
इस दौरान अधिकारियों ने अपने अपने अनुभव भी साझा किए तथा बेस्ट प्रेक्टिशेश पर भी चर्चा की गई।कार्यशाला में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश अग्रवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।