देहरादून। उत्तराखंड व देशभर में सैकड़ों करोड़ रुपए के एलयूसीसी घोटाले में भाजपा के प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता और संरक्षण को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा में सत्ता संघर्ष सतह पर आ गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता दोहरी बात कर रहे हैं ताकि किसी केंद्रीय एजेंसी से घोटाले की जांच न हो सके। एक ओर, मुख्यमंत्री एलयूसीसी घोटाले की सीबीआई जांच की घोषणा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के चार भाजपा सांसद गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर इंटरपोल से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
धस्माना ने सवाल उठाया कि अगर मुख्यमंत्री सीबीआई जांच की घोषणा कर चुके हैं तो क्या इसकी जानकारी उन्होंने अपने ही सांसदों को नहीं दी? या फिर यह पूरा घटनाक्रम जनता को गुमराह करने की कोशिश है।उन्होंने आरोप लगाया कि इस बड़े घोटाले में न तो किसी सांसद और न ही किसी भाजपा नेता ने प्रभावित लोगों की सुध ली, क्योंकि सभी जानते हैं कि घोटाले के दोषियों को किसका संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की खून-पसीने की कमाई को एलयूसीसी कोऑपरेटिव संस्था ने एक जिम्मेदार नेता की नाक के नीचे लूटा गया और सरकार मूकदर्शक बनी रही। अपराधी विदेश भाग गए, जिससे यह साफ हो जाता है कि घोटालेबाजों को सत्ता में बैठे किसी प्रभावशाली व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है।धस्माना ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार जल्द सीबीआई जांच शुरू नहीं करती, तो कांग्रेस पार्टी प्रभावित लोगों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी और सड़कों पर उतरेगी।