अल्मोड़ा पुलिस के कई थानाध्यक्षों को किया गया इधर से उधर

नवसर्जित 03 कोतवालियों की कमान इंस्पेक्टरों के जिम्मे

अल्मोड़ा 21 अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने जिले में पुलिसिंग और जनसंपर्क को बेहतर बनाने एवं कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। साथ ही नवसर्जित कोतवाली सोमेश्वर,द्वाराहाट व चौखुटिया में प्रभारी निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौपी गयी।सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

देघाट और सल्ट के प्रभारी भी बदले गए , देघाट के प्रभारी दिनेश नाथ महंत को थाना दन्या भेजा गया है , जबकि सल्ट के थानाधिकारी प्रमोद पाठक को लमगड़ा भेजा गया है , उनकी जगह क्रमशः अजेंद्र प्रसाद को देघाट और कश्मीर सिंह को सोमेश्वर से सल्ट भेजा गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *