वनाग्नि पर होने वाली मॉक ड्रिल से पहले जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पौड़ी10 फरवरी। आगामी 13 फरवरी को होने जा रही वनाग्नि मॉक ड्रिल की तैयारीयों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन्य जीव-जन्तुओं व मनुष्यों के जीवन को प्रभावित करने वाली वनाग्नि की इस मॉक ड्रील में सौंपे गये दायित्वों का गंभीरता से निर्वाहन करें।

सोमवार को आयोजित फॉरेस्ट फायर मॉक ड्रील की तैयारियों संबंधी बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि से वन्य जीव-जन्तओं के साथ-साथ मनुष्य भी सीधे तौर पर प्रभावित होता है। कहा कि वनाग्नि से प्रभावित मनुष्यों, अन्य जीवों का राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ परिसंपतियों के पुर्नस्थापन संबंधी इस मॉक ड्रील में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि वनाग्नि मॉक ड्रील को लेकर मंगलवार 11 फरवरी, 2025 को एनआईसी कक्ष में टेबल टॉक एक्सरसाइज जबकि 13 फरवरी को प्रयोगात्मक मॉक ड्रील का आयोजन किया जाएगा।

प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी स्वपनिल अनिरूद्ध ने बताया कि मॉक ड्रील के लिए दो स्थलों के रूप में पाबौ रोड़ पर स्थित सीगढ़ बीट व ल्वाली वैली की तमलाग बीट का चयन किया गया है। जिसमें सीगढ़ बीट के लिए स्टेजिंग एरिया के रूप में मांडाखाल को जबकि तमलाग बीट के स्टेजिंग एरिया के रूप में कंडोलिया को निर्धारित किया गया है। वीसी में डीडीएमओ दीपेश काला सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *