थलीसैण पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थलीसैण 10 फरवरी। विगत 2 फरवरी को रविवार के दिन थाना थलीसैण में अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी जो अपने स्कूल बीरोंखाल में गयी थी, का करण उर्फ राहुल अग्रवाल ने अपहरण कर लिया है। छात्रा 11वीं कक्षा ने पड़ती है । अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा था कि वहां से करण उर्फ राहुल अग्रवाल नाम का युवक मेरी पुत्री का अपहरण करके कही ले गया है । इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना थलीसैण पर तत्काल मु0अ0स0- 06/25, धारा-137(2),87,64(1) BNS व 3/4 पॉक्सो एक्ट बनाम करण उर्फ राहुल अग्रवाल पंजीकृत किया गया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके बाद थलीसैण पुलिस टीम व विवेचक द्वारा विवेचना में ठोस साक्ष्यों का संकलन किया गया जिसमें प्रकरण सही पाया, जिसके परिणामस्वरूप गठित पुलिस टीम के द्वारा पतारसी सुरागरसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त करण उर्फ राहुल अग्रवाल को देहरादून रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, और अपहृता बालिका को भी अभियुक्त के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया, पूछताछ में बालिका द्वारा अभियुक्त करण द्वारा बलात्कार करने की पुष्टि भी की गई। अभियुक्त करण को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त करण उर्फ राहुल अग्रवाल (28 ) पुत्र मनोहरी लाल, निवासी-बेडगांव, पट्टी-मनियारस्यूं,कलजीखाल, पौड़ी गढ़वाल का निवासी है।

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक सैयदुल बहार,मनोज ,महिला आरक्षी सुमन,आरक्षी हरीश- CIU कोटद्वार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *