नैनीताल 26 दिसंब। नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को आरटीओ रोड पर चैकिंग के दौरान प्रेम सिंह राजपूत(35 ) पुत्र जीत सिंह निवासी जीतपुर नेगी मानपुर पश्चिम थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को करीब 30 लीटर अवैध कच्ची शराब (खाम) के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ पर प्रेम सिंह ने बताया कि कच्ची शराब का व्यापार वह पूरनपुर निवासी जोगेंद्र सिंह उर्फ जोनी के साथ मिलकर करता है जो कि वांछित चल रहा है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों तथा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ रोड, कांस्टेबल सुनील आगरी, रविंद्र खाती
व कांस्टेबल मनीष उप्रेती शामिल थे।