सामने आया डभरा में मिली 161 जिलेटिन रॉड का रहस्य

अल्मोड़ा 25 नवंबर। जिले के एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बतया कि सल्ट थाना क्षेत्र के डभरा गाँव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास 20 नवंबर को झाड़ियों से बरामद 161 जिलेटिन रॉड विस्फोटक पदार्थ बरामद हुई थी। जिसके बाद पुलिस की चार टीमों ने इसपर काम किया।गहन जांच के बाद सामने आया है कि एक सड़क निर्माण के दौरान एक कांट्रेक्टर ने वही गांव में एक कमरा किराये पर लिया था। मामला 2016 -17 का था। इसी दौरान ठेकेदार ने जिलेटिन रॉड मंगवाई थी। जिन्हें उसने कमरे में ही रखा था , व काम ख़त्म होने के बाद वो लोग अपना सामान उसी कमर्रे में छोड़ गए थे। जिसके बाद 5 -6 साल से ये कमरा बंद था। जिसके बाद मकान मालिक ने जून में उस कमरे की सफाई करवाई ,मजदूरों ने इन जिलेटिन रॉड को वही झाड़ियों में फेंक दिया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि शुरुआत में, बच्चों द्वारा संदिग्ध सामग्री मिलने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर 20 किलोग्राम से अधिक की यह विस्फोटक सामग्री बरामद की थी, और अज्ञात लोगों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ किया था।

विस्तृत जाँच में सामने आया है कि यह सामग्री सड़क निर्माण कार्य के लिए लाई गई थी और इसे लापरवाही से खुले स्थान पर, स्कूल के पास, अस्थायी रूप से स्टोर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके पार्टनर की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। एसएसपी ने साफ़ कहा है कि यह एक गंभीर लापरवाही है और जाँच जारी रहेगी, साथ ही सभी जिम्मेदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *