13 वाहन सीज, 83 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण
नैनीताल 13 मई। नैनीताल पुलिस ने पर्यटन सीजन ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वाले 788 चालकों का चालान किया है। इसके अलावा 13 वाहनों को सीज कर लिया गया है जबकि 83 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सभी थाना प्रभारियों ,यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं ।
पुलिस के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने वाले- 01, ओवर लोडिंग- 03, ओवर स्पीड- 62, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने पर-10 तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
अपील-