मरचूला: बीरोंखाल के तीन युवकों ने रामगंगा में उतारी थार, बाल बाल बचे


मरचूला : आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी आ बैल मुझे मार, कुछ ऐसा ही मरचूला स्थित रामगंगा नदी में देखने को मिला जब तीन युवकों ने महिंद्रा थार को रामगंगा नदी में डाल दिया, जैसे ही थार पानी में घुसी रामगंगा का बहाव उसे बहाने लगा और तीनों युवक इसमें एक घंटे तक फंसे रहे। महिंद्रा थार से ऑफ रोडिंग मस्ती करने आए तीन युवक बीरोंखाल के बताये गए हैं। जिनके नाम दिलीप सिंह रावत (32), मोहन रावत (29), विक्रम (31) हैं । इसे इन युवकों का भाग्य समझे या संयोग जीप कुछ दूरी पर बहकर नदी में एक पत्थर पर जाकर रुक गई।

सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों को जीप के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राजस्व उपनिरीक्षक सुभाष शाह को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक तीन गोताखोर अंकित रावत, अजय रावत और मुकेश भदौला को लेकर मौके पर पहुंचे। तीनों नदी में कूदकर जीप तक पहुंचे। अंकित ने जीप के शीशे तोड़कर उसमें फंसे तीनों युवकों को सेफ्टी जैकेट और रस्सी की मदद से नदी से बाहर निकाला। बाद रामनगर से क्रेन मंगाकर उसकी मदद से जीप को बाहर निकाला गया। राजस्व उपनिरीक्षक शाह ने बताया कि तीनों सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *