हरिद्वार 31 मई। चार धाम यात्रा की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है, चारधाम यात्रा के लिए बंद पड़े ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की दोबारा शुरुआत शनिवार से शुरू हो रही है। अब आप रजिस्ट्रेशन कल यानि 1 जून से शुरू कर सकते हैं। यानि 1 जून से यात्री चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर आगे धामों के लिए यात्रा कर पाएंगे। एक जून सुबह 7 बजे से श्रद्धालु चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे । ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशासन ने संख्या भी निर्धारित कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत हर धाम के लिए रोजाना 1500 श्रद्धालुओं के ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे। रोजाना स्लॉट फुल होने के बाद लाइन में लगे श्रद्धालुओं को अगले दिन के लिए टोकन दिया जाएगा. जिससे वह सुबह ही टोकन के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें. हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालुओं के रुकने और खाने की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है।
शुक्रवार को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय द्वारा ऋषिकुल मैदान में बने रजिस्ट्रेशन सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया,जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल, यात्रियों की सुरक्षा और चारों धामों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर दिए थे. खुद सीएम पुष्कर धामी की ओर से यह निर्देश जारी किए गए थे ।