सल्ट 01जनवरी। बुधवार को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक ने थाना सल्ट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली,इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रहरियों को नए साल की शुभकामना दी , तथा उन्हें उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए, जरुरी दिशा निर्देश दिए।
1. ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी करने वाले,मजदूरी करने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन संबंधी सूचना दें।
2. गांव में आपसी रंजिश या विवाद होने पर उसकी सूचना तत्काल थाने पर दें।
3. नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालो की सूचना तत्काल थाने पर दें।
4. गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति निवासरत हो तो उसकी जानकारी तत्काल थाने पर दें।