चमोली 28 फरवरी। भारी बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा गांव के कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ है। इस दौरान वहां निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए। इस बीच शाम पांच बजे तक 32 मजदूरों को सेना और आईटीबीपी के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया, जबकि 25 मजदूरों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। देर शाम तक इनकी तलाश की गई, लेकिन इलाके में जबरदस्त बर्फबारी के चलते और क्षेत्र में आठ फीट तक बर्फ जमी होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। मौसम साफ होने पर शनिवार सुबह फिर रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा। बचाए गए 32 मजदूरों में से तीन घायल हो गए हैं।
ज्योतिर्मठ से गढ़वाल स्काउट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ से आगे करीब एक फीट बर्फ होने से वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है, जिससे रेस्क्यू टीमें पैदल ही घटनास्थल के लिए जा रही हैं।
इस बीच इलाके में लगातार तीन दिनों से बारिश व बर्फवारी हो रही है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों के साथ ही नीती और माणा घाटियों में तीन दिन से बर्फबारी हो रही है। जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ जमा हो गई है।
दूसरी तरफ चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण आईटीबीपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल रोक दिया है। आईटीबीपी के जवान माणा गांव में वापस अपने कैंप में लौट गए हैं। जिस स्थान पर हिमस्खलन हुआ है वहां करीब आठ फीट तक बर्फ जम गई है। मौसम सामान्य होने पर फिर से रेस्क्यू चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है।भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।
हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया
शासन ने माणा की घटना के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि हिमस्खलन होने के कारण 57 मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिली है। बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभावित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के साथ हेल्पलाइन नंबर 8218867005, 9058441404, 0135 2664315, टोल फ्री नंबर 1070 जारी किए गए हैं। यदि किसी को उक्त घटना के कारण माणा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मदद की आवश्यकता हो या इस घटना से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह संबंधित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।