नई दिल्ली 24 अप्रैल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत -पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने बीएसएफ के 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को फिरोजपुर सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है । बताया जा रहा है कि बताया कि पीके सिंह उस समाया वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी। एक अधिकारी ने बताया है कि जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच बातचीत जारी है।
उन्होंने बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी। उन्होंने बताया कि बीएसफ जवान किसानों के साथ था और वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया।
घटना के अनुसार, बीएसएफ के जवान पीके सिंह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी हैं। पीके सिंह पंजाब में जलोके दोना पोस्ट के पास जीरो लाइन को पार करके पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए। जवान कंटीली तार के दूसरी तरफ नो मैनस लैंड में फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान जवान गलती से सीमा के उस पार चले गए। जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को विशेष परमिट के तहत खेती करने की अनुमति दी जाती है, और फसल बोने व काटने के दौरान बीएसएफ के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं, जिन्हें किसान गार्ड भी कहा जाता है।
पाकिस्तानी मीडिया ने जारी की जवान की तस्वीर
पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और वह अपनी राइफल व पानी की बोतल के साथ नजर आ रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि जवान ड्यूटी पर था और अनजाने में सीमा पार कर बैठा ।