रानीखेत 21 जुलाई। सोमवार को सीओ रानीखेत विमल प्रसाद ने चौखुटिया ब्लॉक में स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थलों पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सीसीटीवी कैमरे,व आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।साथ ही चुनाव ड्यूटी में लगी फोर्स के ठहरने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सुनील सिंह बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।