श्रीनगर 09 मार्च। पौड़ी पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस चौकी श्रीकोट के पास तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले वाहन चालक अनुराग त्रिपाठी,निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिए, उसने अपने वाहन पर ब्लैक फिल्म चढाई हुए थी व लगातार वाहन से हूटर बजाकर वाहन को खतरनाक तरीके से चला रहा था। वह लगातार अपने साथियों के साथ मिलकर अभद्रता व हुड़दंग कर रहा था।
पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर चालक व वाहन में सवार अन्य तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते मौके पर सभी को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को सीज कर लिया । उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।मिशन मर्यादा अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने या अमर्यादित आचरण करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।
गिरफ्तार चारों अभियुक्त उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। जिनमें अनुराग त्रिपाठी पुत्र विनोद कुमार त्रिपाठी, निवासी इन्दिरा नगर, कानपुर उ.प्र. ,आयुष त्रिपाठी पुत्र अरुण कुमार त्रिपाठी, निवासी कुंवरपुर, कन्नौज उत्तर प्रदेश। आलोक चौबे पुत्र दयानन्द चौबे, निवासी दुर्गवलिया, कुशीनगर उ.प्र. व शिवम यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी कन्नौज, उ.प्र. शामिल हैं।