चमोली 07 मार्च। गुरुवार को चमोली में एक दर्दनाक घटना में दादी और पोते की जलने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्वालदम के पटला में एक मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क गई, जिसमें मकान की उपरी मंजिल में सो रही दादी और पोते की आग से झुलसने से मौत हो गई है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालदम ग्राम पंचायत के पटला तोक में दिनेश गढ़िया जो अपने परिवार के साथ सो रहा था, तभी घर के ऊपरी सतह पर शॉर्ट सर्किट से आग लगी और उनकी मां हरमा देवी (80 ) वर्ष और पुत्र अंकित उम्र 10 की मौत हो गई।
मकान के निकले सतह पर दिनेश गाढ़िया उनकी पत्नी और उनकी लड़की सो रही थी। रात के 10-11 बजे के आसपास बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी लड़विबों में आग लग गई। शॉर्ट-सर्किट ऊपरी सतह पर हुई। जिस कारण वहां सो रही दिनेश गढ़िया की माता हरमा देवी उम्र 80 वर्ष एवं पुत्र अंकित 10 वर्ष आग में झुलस गए। रात के लगभग 2 बजे खटर-पटर की आवाज के कारण दिनेश गढ़िया और उसकी पत्नी जागे। दंपति देखा कि मकान में आग लग गई आस-पड़ोस के लोगों द्वारा किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया। जले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं थराली तहसील के तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की रात किसी समय ग्राम पंचायत ग्वालदम के अंतर्गत पाटला तोक के एक मकान में मकान में आग लग गई,इस हादसे की चपेट में आने के कारण मकान के अंदर सो रही 80 वर्षीय हरमा देवी पत्नी स्व नारायण सिंह एवं उस के पोते 10 वर्षीय अंकित पुत्र दिनेश सिंह गाड़िया की दर्दनाक मौत हो गई हैं। शुक्रवार की प्रातः जैसे ही पुलिस, प्रशासन को घटना की जानकारी मिली तों थाना थराली से पुलिस फोर्स एवं तहसील से डीडीआरएफ को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया। बताया कि दो मौतों के अलावा मकान सहित मकान के अंदर रखा सामान भी जल कर खाक हो गया हैं।माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण मकान में आग लगी होगी।इस दर्दनाक हादसे के चलते ग्वालदम क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई हैं। घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहने की क्षमता देने की कामना करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिए जाने की बात कही।