पौड़ी 06 फरवर। पौड़ी पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पाबों निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पौड़ी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी की कि, गुलाब सिंह नाम के लडके ने उनकी नाबालिग बहन जिसकी उम्र १६ साल है के साथ दुष्कर्म किया है, जिस कारण वह गर्भवती हो गयी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कोतवाली पौड़ी में तत्काल मु0अ0सं0-11/2025, धारा-65(1)BNS व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशों के क्रम में प्रभारी कोतवाली अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचक द्वारा साक्ष्यों का संकलन करने पर दुष्कर्म की पुष्टि होने पर गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त गुलाब सिंह को मांडाखाल पौड़ी से गिरफ्तार किया । गिरफ़्तारी के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
अभियुक्त गुलाब सिंह (32) निवासी-चमगांव ब्लॉक पाबों थाना पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उप निरीक्षक नवीन पुरोहित,महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी व 3. मुख्य आरक्षी बारु दत्त शर्मा शामिल थे।