श्रीनगर में घूम रही नाबालिग लड़की को पौड़ी पुलिस ने रेस्क्यू कर परिजनों के हवाले किया

पौड़ी/श्रीनगर 21 फरवरी। श्रीनगर पुलिस ने विगत बुधवार को श्रीनगर बस अड्डे पर एक नाबालिग लड़की को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा जो काफी परेशान लग रही थी। इसी दौरान एक जागरूक चालक कुशलानन्द ने इसकी सूचना महिला थाना श्रीनगर को दी । जिसके बाद पुलिस की महिला टीम नाबालिग लड़की को महिला थाना ले गई और उससे जानकारी ली गई , इस दौरान पूछताछ में नाबालिक लड़की ने अपना काल्पनिक नाम पूजा(15 ) साल बताया जो कि रुद्रप्रयाग की रहने वाली है । नाबालिग लड़की ने बताया कि वह घर में आपसी कहासुनी होने से नाराज होकर गाडी में बैठकर श्रीनगर तक पहुंच गई व श्रीनगर पहुंचने के बाद वह भटक गयी थी और परेशान थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी जिले के सभी थाना प्रभारियों व एएचटीयू प्रभारी को नाबालिग बच्चों,गुमशुदाओं की सूचना मिलने पर उनको त्वरित रेस्क्यू कर उनके परिजनों से मिलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं । जिसके अनुपालन में पुलिस टीम श्रीनगर द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त नाबालिग बालिका के परिजनों से मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर नाबालिग के श्रीनगर में सकुशल होने की सूचना दी गई और तत्काल महिला थाना श्रीनगर आने के लिए कहा गया। जिसके पश्चात नाबालिग की माता व भाई श्रीनगर पहुंचे जहां पर नाबालिग को समझाकर सकुशल उसके परिजनो (माता व भाई) के सुपुर्द किया गया। इस दौरान पुलिस की महिला टीम में उपनिरीक्षक संध्या नेगी,आरक्षी बबीता, व आरक्षी प्राची शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *