पौड़ी पुलिस ने एक और अपराधी को किया जिला बदर

पौड़ी 14 दिसंबर। पौड़ी पुलिस ने लगातार अपराधों में संलिप्त अपराधी दीपक डंडरियाल उर्फ डिंपल पुत्र नरेंद्र सिंह डंडरियाल, निवासी-पाटीसैण बाजार को लगातार सक्रिय रहकर अपराध करने के लिए उसके खिलाफ धारा 3(1) उoप्रo गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जनपद पौड़ी की सीमा से 06 माह के लिए जिला बदर (तड़ीपार) कर दिया गया है।

दीपक के खिलाफ चोरी छिपे अवैध शराब का व्यापार करने के आरोप है उसके खिलाफ आम नागरिकों पर गुंडागर्दी का प्रभाव दिखाने के आरोप हैं। पुलिस के अनुसार आपराधिक प्रवृत्ति होने के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति उसके विरूद्ध गवाही/पुलिस को सूचना देने से डरते थे,तथा भय के कारण इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते हैं।

गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने जिले में सभी आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम लगाने , आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने, नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त/तस्करी करने वालों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

दीपक के खिलाफ पूर्व से ही आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं
1. मु0अ0स0-73/2020, धारा 354, 409 आईपीसी और 3(1)एससी/एसटी एक्ट
2. मु0अ0स0-07/2024, धारा -60 आबकारी अधिनियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *