देहरादून 14 दिसंबर । उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड सर्कार ने खेलों में उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए नकद धनराशि को दोगुना करने का शासनादेश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत अब स्वर्ण पदक विजेता को 12 लाख, रजत पदक लाने वाले को आठ लाख और कांस्य पदक जीतने वाला को छह लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने आदेश जारी किया। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि यह राशि उन्हीं खिलाडिय़ों को दी जाएगी जो उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतेंगे। इसमें दूसरे राज्य के ऐसे नागरिक जो उत्तराखंड में कार्यरत हैं और यहां से खेल रहे हैं, वे भी शामिल होंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रोत्साहन राशि बढऩे से खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे खिलाड़ी प्रदेश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने का प्रयास करेंगे। उन्होंने शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री धामी का भी आभार प्रकट किया है।