शराब के नशे में धुत्त रोडवेज बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीनगर 23 सितम्बर। श्रीनगर पुलिस ने मंगलवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गेट, श्रीनगर के पास चेकिंग के दौरान एक रोडवेज बस ( संख्या UK 07 PA 4176) के चालक को खतरनाक तरीके से बस चलाते हुए रोका । वाहन को रोककर जब चालक की जांच एल्कोमीटर से की गई, तो चालक परशुराम बड़ोला निवासी सतपुली शराब के नशे में धुत होकर रोडवेज बस चला रहा था । यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर ही रोडवेज बस को सीज कर लिया व चालक परशुराम बड़ोला को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात के प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है। यदि आपके आसपास कोई चालक शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ दिखाई दे तो इसकी तुरंत सूचना डायल 112 पर दें। आपकी सतर्कता से भी कई जिंदगियाँ सुरक्षित की जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *