ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर झांसा देकर 4.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार 10 अप्रैल। कोटद्वार पुलिस ने विगत साल दिसंबर में मंजू विष्ट निवासी- कोटद्वार द्वारा की गई एक शिकायत के आधार पर सक्रियता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आशु वर्मा, निवासी- चूरू राजस्थान को विगत मंगलवारो को मानसरोवर लिंक रोड, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मंजू विष्ट ने कोटद्वारको एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने नाट्य था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पुत्र से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब 4 लाख 26 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में बिभिन्न धाराओं के तहत मु0अ0सं0-315/2024, धारा- 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात केस दर्ज किया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के साथ-साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए ।जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागसी-पतारसी, बैंक खातों की डिटेल व अन्य जांच की गई जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जो कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं तथा राजस्थान से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और शातिर किस्म के अपराधी भी हैं। पुलिस द्वारा किये लगातार अथक प्रयासों व पतारसी-सुरागरसी कर उक्त धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के ठिकानों पर दबिश दी गई जिसमें सफलता हासिल करते हुए मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त एक अभियुक्त आशु वर्मा, निवासी- चूरू राजस्थान को विगत मंगलवार को मानसरोवर लिंक रोड, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान के साथ उपनिरीक्षक प्रधुमन सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव,आरक्षी आशीष बिष्ट- साईबर सैल कोटद्वार व 5.आरक्षी अरविन्द राय- साईबर सैल कोटद्वार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *