पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगले एक हफ्ते में भांग की खेती को ख़त्म करें।
थलीसैंण15 सितंबर। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के सक्त निर्देशों के क्रम में तहसीलदार थलीसैंण के नेतृत्व में थानाध्यक्ष थलीसैंण और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चौथान में उफरैंखाल क्षेत्र के ग्राम कफलगांव मल्ला, भरनौ एवं पापतोली में बंजर भूमि, भूमिधारकों की भूमि व राज्य सरकार की भूमि पर उगी हुई लगभग 0.340 हेक्टेयर(17 नाली) भांग को मौके पर ही नष्ट किया गया।
भांग की खेती को नष्ट करने के दौरान राजस्व एवं पुलिस की टीम ने क्षेत्र के सभी ग्राम वासियों को चेतावनी दी है कि अपनी भूमि/भवनों के आसपास उगी भांग की खेती को एक सप्ताह के अन्दर स्वयं नष्ट कर दें अन्यथा संबंधित के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त सभी ग्राम प्रधानों को भी भांग की अवैध खेती को नष्ट करवाने हेतु नोटिस जारी किये गये हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सभी क्षेत्रों में अवैध भांग की खेती के चिन्हीकरण की कार्यवाही गतिमान है। चिन्हीकरण के पश्चात विनष्टीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है। भांग के विनष्टीकरण के दौरान तहसीलदार थलीसैंण आंनद पाल, उप निरीक्षक थाना थलीसैंण संजीव मंमगाई, राजस्व निरीक्षक भीम सिंह असवाल उपस्थित थे।